कानपुर। जेके समूह के हस्तनिर्मित परिधान अब इंग्लैंड, यूएसए और कनाडा के थोक व फुटकर बाजार की गरिमा बढाएंगे इसके लिए वहां के ड्रेस डिजाइनर अब भारतीय हस्तनिर्मित परिधानों के आउटलेटस खोलने के लिए हामी भर चुके है। जेके समूह की महिला उद्यमी विधि सिंघानिया के सुप्रसिद्ध हस्तनिर्मित डिजाइन इस समय इन तीन देशों के परिधान निर्माता कम्पनियों की पहली पसन्द बनकर उभरे हैं। हाथ से बुने लक्जरी संग्रह, सम्मिश्रण परंपरा और समकालीन सौंदर्यशास्त्र के लिए प्रसिद्ध ये वस्त्रों के उत्पाद अब अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर छाने को बेताब हैं। गौरतलब है कि विधि सिंघानिया अपने उत्कृष्ट डिजाइनों के माध्यम से भारत की समृद्ध कपड़ा विरासत को जीवित रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
बीते कुछ समय पूर्व राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा भारतीय संस्कति, पारम्परिक परिधानों और धरोहर संरक्षण और विशिस्ट कार्यों के लिए विधि सिंघानिया को सम्मानित भी कर चुके हैं। हस्तनिर्मित परिधानों के निर्माण के 25 साल पूरे होने के अवसर पर महिला उद्यमी ने गुरुवार को नई दिल्ली स्थित डिफेन्स कॉलोनी में एक नए स्टोर को लॉन्च किया और एक्सक्लूसिविटी होने का जश्न मनाया। उद्घाटन समारोह में उनके काम की सराहना करने और इंग्लैंड, यूएसए और कनाडा में आउटलेट खोलने के लिए और उनके स्टोर की फ्रेंचाइजी लेने के लिए दुनिया भर से कई डिजाइनर आए। विधि सिंघानिया अपने उत्कृष्ट काम के लिए जानी जाती हैं और हमेशा अपने घर से नया कलेक्शन देती हैं।
उनके हर एक डिज़ाइन एक्सक्लूसिव होते हैं जिसका कोई दूसरा पीस उपलब्ध नहीं होता। इस अवसर पर खास कलेक्शन ” रानीसा” का लांच किया गया। “रानीसा” – एक रानी का सार्टोरियल स्प्रेड, जो कोटा और बनारस के सार को निर्मल कढ़ाई, वारक, डोरी और गोटा पट्टी के काम के साथ पकड़ता है, जिसे गहनों के रंगों में बुना जाता है। इस कलेक्शन में स्टिच्ड और अनस्टिच्ड दोनों तरह की खूबसूरत साड़ियां, लहंगा, शानदार पहनावा और करामाती ब्लाउज हैं, जो हर लुक में लग्जरी लाने वाली अलंकृत दस्तकारी पोटली से पूरित हैं
उनके नए स्टोर में उन्होंने हाथ से बुने हुए विरासत का एक उत्कृष्ट संग्रह पेश किया गया है, जो कन्टेम्परी ब्लेंड के साथ भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की मिसाल पेश करता है। इस स्टोर में बनारसी शाही धागा और निर्मल कोटा डोरिआ खटस से निर्मित विशेष डिजाइन से आप रूबरू होंगे। उद्धघाटन समारोह के अवसर पर बनारसी साड़ियां, कोटा साड़ियां, रियल ज्वेलरी, डेस्टिनेशन वेडिंग ज्वेलरी इत्यादि का बहुत ही सूंदर आकर्षण रहा।
नयी कलेक्शन के बारे में बोलते हुए, विधि सिंघानिया ने बताया कि अपनी परंपराओं और तकनीकों को जीवित रखते हुए दुनिया के लिए बेहतरीन वस्त्र और शिल्प लाने का लक्ष्य रखते हैं। हमारा नया संग्रह बनारस की कलात्मकता और कोटा के वैभव का जश्न मनाता है, जो हमारी कालातीत विरासत को सामने लाता है। हम प्रत्येक कपड़े की अनूठी और व्यक्तिगत विशेषताओं को सामने लाने के लिए प्रत्येक टुकड़े को कुशलता से तैयार करने में विश्वास करते हैं। स्टोर लांच में विधि सिंघानिया, उनकी पुत्रवधु सोनम सिंघानिया और सना सिंघानिया, शहर के गणमान्य लोग, मीडिया बंधु उपस्थित रहे।