कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। कल्बे जव्वाद भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुरीद हो गए हैं। तभी तो एक कार्यक्रम में शहर आए धर्म गुरु ने वक्फ की सम्पत्ति पर अवैध कब्जा करने वालों को बुलडोजर की धमकी दी। उन्होंने योगी शासन की सराहना भी की।
शियों के धर्म गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद साहब ने कानपुर के सावित्री नगर स्थित मरकज़ इमाम ज़ैनुल आबेदीन मे आज समाजसेवी मरहूम फ़रहत रिज़वी की बरसी की मजलिस के बाद प्रेस वार्ता में कहा के जो लोग भी यहाँ वक़्फ़ सम्पतियों पर नाज़ायाज़ कब्ज़ा करे हैं या उनको गलत तरीके से बेचा है उन सबकी जांच होगी। गलत मिलने पर बुलडोजर के जरिए अवैध कब्जे गिरा दिए जाएंगे।
वहीं मौलाना जव्वाद ने योगी के कार्यकाल करते हुए कहा कि इस सरकार मे एक भी दंगा नहीं हुआ। वहीं मौलाना जव्वाद ने बताया कि 10 मई मंगलवार को नवाबगंज बड़ी करबला मे एक बड़ा एहतीज़ाज़ हुसैनी टाइगर कानपुर और लखनऊ की तरफ से जन्नातुल् बक़ी में रौजो की तामीर के सिलसिले से शाम 4 बजे होगा।
उन्होंने इसमें सभी मातमी अंजुमनो, सभी मौलवी हज़रात और मोमिन से शिरकत करने की अपील की है। इस एहतीज़ाज़ में शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन जनाब अली ज़ैदी, अमील शम्सी, हुसैनी टाइगर लखनऊ वक़्फ़ बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष शमील शम्सी, राष्ट्रीय अध्यक्ष नक़ी हुसैन,पप्पू मिर्ज़ा भी शामिल होंगे।
मजलिस को ख़िताब करते हुए मौलाना कल्बे जव्वाद ने करबला मे इमाम हुसैन पे हुए जुल्म बयाँ किये तो लोगों की आँखों से अश्क़ जारी हो गए। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या मे लोगों ने शिरकत की मुख्य रूप से मौलाना नसीम अब्बास, काशिफ् रिज़वी, जौंन रिज़वी, अली अकबर, हुसैनी टाइगर के मुशर्रफ हुसैन, हाशिम रिज़वी, ताहिर मेहंदी और मर्फि आदि लोग मौजूद रहे।