kalyanpur : कानपुर में गलत इलाज से प्रसूता की मौत, निजी अस्पताल में संचालक को हैलट गेट पर छोड़कर भागा निकले

कानपुर

स्टेट डेस्क : कल्याणपुर के निजी अस्पतालों की मनमानी थमने का नाम ही नहीं ले रही है। गुरुवार रात कल्याणपुर में इलाज में लापरवाही से प्रसूता की हालत बिगड़ने के बाद निजी अस्पताल के कर्मचारी एलएलआर अस्पताल गेट पर छोड़कर भाग निकले है। वहीं गंभीर हालत में उसे भर्ती कराया गया जहां शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान मरीज़ की मौके पर मौत हो गई थी।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

वहीं शिवराजपुर के बैरी निवासी अमन मजदूरी करते हैं। तीन सितंबर को अमन ने 21 वर्षीय पत्नी चांदनी को डिलीवरी के चलते पुराना शिवली रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां चांदनी ने बेटे को जन्म दिया था। गुरुवार दे रात अचानक चांदनी की हालत बिगड़ गई इस पर अस्पताल के कर्मचारी जांच के बहाने उसे जांच करने के बहाने एलएलआर अस्पताल के गेट पर छोड़कर भाग निकले। हालांकि इस दौरान स्वजन ने चांदनी को अस्पताल से ले जाने का विरोध भी किया।

वहीं जिसके बाद स्वजन पुलिस की मदद से चांदनी को ढूंढते हुए एलएलआर अस्पताल पहुंचे थे। वहीं जहां चांदनी आईसीयू में गंभीर हालत में भर्ती थी कुछ घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई। स्वजन ने निजी अस्पताल संचालक और उसके कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कल्याणपुर थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और स्वजन की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।