कानपुर, बीपी डेस्क। सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की कराचीखाना शाखा के नौ बैंक लाकर से जेवर होने की घटनाओं का पर्दाफाश अभी हो नही पाया है। वहीं गुरुवार को पुलिस के सामने एक और चुनौती आ गई।
फीलखाना थानातंर्गत में ही बैंक आफ इंडिया की फूलबाग शाखा के एक लाकर से 30 लाख रुपये के जेवर चोरी हो गए। यहां पर लाकर धारक जब सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की घटनाओं को लेकर अपना लाकर देखने गया तो उसे लाकर खुला पड़ा मिला, उसके बाद तो अफरातफरी मच गई।
पुलिस आयुक्त, संयुक्त पुलिस आयुक्त समेत आला अधिकारियों ने दोनों बैंकों का निरीक्षण किया। जांच के दौरान बैंक आफ इंडिया के पांच और लाकर खुले पड़े मिले। हालांकि बैंक का कहना है कि यह सभी लाकर किसी को आवंटित नहीं हैं।