Kanpur Alert : त्योहारों व स्वतंत्रता दिवस पर कमिश्नर ने दिए अतिरिक्त सतर्कता के निर्देश

कानपुर

कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। त्योहारों व स्वतंत्रता दिवस पर शहर सुरक्षा को लेकर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने अफसरों के साथ बैठक कर सुरक्षा प्लान बनाया। पुलिस कमिश्नर ने शहरवासियों से अपील भी की है कि वह किसी भी अफवाह में न आएं। अगर कोई अफवाह फैलाता है तो उसके बारे में तत्काल पुलिस को सूचना दें।

सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट आदि न करें। सावन में पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। प्रत्येक सोमवार को शिव मंदिरों में विशेष तौर पर सुरक्षा बल की तैनाती की जाती है। वहीं मोहर्रम भी चल रहा है। रक्षाबंधन व स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का अमृत महोत्सव का भी आयोजन होना है।

इन सभी त्योहारों व कार्यक्रमों में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम से बातचीत कर पुख्ता कर लें कि सड़कों पर आवारा पशु न हों। ताकि जुलूस प्रभावित न हो। शहर के प्रमुख चौराहों, बाजारों, मॉल, रेलवे व बस अड्डों की चेकिंग के भी निर्देश दिए। ड्रोन से निगरानी भी की जाएगी।

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मुहर्रम के जो भी जुलूस निकलेंगे उनमें किसी भी तरह के हथियार लेकर जाने की अनुमति नहीं है। अगर कोई ले जाएगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। सीपी ने अन्य अफसरों से जुलूस के रूट के बारे में जानकारी ली। जिन पुलिसकर्मियों की जुलूस में ड्यूटी होगी उनके पास एंटी राइट गन, गैस गन, बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट आदि रहेगा। छतों से भी निगरानी की जाएगी।