Kanpur : शहर की प्रमुख सड़कों पर चौतरफा जाम, ट्रैफिक पुलिस की प्लानिंग फेल

कानपुर

Kanpur, Beforeprint : कानपुर के प्रमुख सड़कों पर सुबह से शाम तक जाम के हालात हैं। इस समय दीवाली में बाजार की खरीददारी से ज्यादा लोगों का समय जाम के बीच सड़कों पर बीत रहा है। ट्रैफिक विभाग की लचर प्लानिंग और मेट्रो निर्माण के चलते ट्रैफिक डायवर्जन है।

बुधवार को भी वाहन सुबह से शाम तक रेंगते हुए नजर आए। कंपनी बाग चौराहा से लेकर ग्रीनपार्क चौराहा तक पर्याप्त ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी नहीं होने के चलते रुक-रुक कर जाम लगा रहा और दिन भर वाहन रेंगते रहे। कचहरी के चौतरफा, परेड चौराहा से घंटाघर चौराहा, घंटाघर नरोना चौराहा को जाने वाली एक्सप्रेस रोड और कैनाल रोड, अफीमकोठी चौराहा, डिप्टी पड़ाव चौराहा, जरीबचौकी चौराहा, पी-रोड समेत अन्य प्रमुख रोड और बाजारों में भीषण जाम लगा रहा।

सुबह से शाम तक पूरे शहर में जाम के हालात हैं। पब्लिक के इस मौसम में भी सड़कों पर जाम में फंसकर पसीना छूट जा रहा है। बाजारों के चलते कानपुर की प्रमुख बाजार नवीन मार्केट, पी-रोड, गुमटी बाजार, गोविंद नगर बाजार, लाल बंगला बाजार, सीसामऊ बाजार समेत अन्य बाजारों में पार्किंग का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। इसके साथ ही बड़े वाहनों पर बाजारों में घुसने पर रोक भी नहीं लगाई गई है। इसके चलते दोपहर बाद से लेकर रात तक शहर की सभी प्रमुख बाजारों में भीषण जाम लगता है।