कानपुर : ट्रेन में अमेरिकी नागरिक को लूटा, दो अटेंडेंट गिरफ्तार

कानपुर

आदर्श श्रीवास्तव : स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में कोच अटेंडेंट ने अमेरिकी नागरिक को बिना कन्फर्म टिकट बैठाने के बाद उसका सामान, डालर व नकदी लूट ली। दोनों को सेंट्रल स्टेशन जीआरपी और आरपीएफ पकड़ लिया। इनके पास से लूटा गया सामान भी बरामद हुआ है। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन जीआरपी थाना प्रभारी आरके द्विवेदी व आरपीएफ उप निरीक्षक अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि अमेरिकी नागरिक फेरीडान नेवाय भारत घूमने आए हैं। वह बिहार के मुजफ्फरपुर से स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर सवार हुए।

कन्फर्म टिकट नहीं के कारण बी-6 के कोच अटेंडेंट ने 2500 रुपये लेकर उन्हें बैठा लिया। रास्ते में तीन बार टिकट चेकिंग के दौरान तीन बार अलग-अलग टिकट निरीक्षक को तीन-तीन सौ रुपये दिए। वाराणसी के पास जब अमेरिकी नागरिक को नींद आ गई तो उसके 1960 यूएस डालर और 9500 की नकदी समेत सामान पार कर दिया। प्रयागराज के पास जब सामान गायब मिला तो अमेरिकी नागरिक परेशान हो गए। उन्होंने हेल्पलाइन पर शिकायत की, तब तक ट्रेन चल पड़ी।

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर शुक्रवार रात 11:10 बजे ट्रेन पहुंचने पर कोच को आरपीएफ व जीआरपी ने घेर लिया। आरोपित कोच अटेंडेंट बिहार के दरभंगा के थाना बहादुरपुर अंतर्गत एलल पट्टी कस्बा के मुहल्ला इंद्रा कालोनी के मोहम्मद जीदान और मधुबनी के कलवाही थानाक्षेत्र के डोकहार के कृष्णा पासवान से पूछताछ में सच सामने आ गया। दोनों के पास सामान व नकदी बरामद हो गई।