KANPUR : अर्चना का चयन इण्डिया-ए टीम में, KCA की एफ’ टीम विजयी

कानपुर

Bhupendra Singh : उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन की अण्डर-19 की नियमित सदस्य अर्चना देवी का चयन अण्डर-19 इण्डिया-ए टीम में हुआ है। यह टीम इण्डिया-बी, श्रीलंका एवं वेस्ट इडीज अण्डर-19 महिला टीमों के साथ 13 नवम्बर से विशाखापट्टनम में प्रारम्भ हो रही है तीन देशों के 4 टीमों के बीच अण्डर-19 प्रतियोगिता में टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी।

कल गोवा में सम्पन्न हुई अण्डर-19 चैलेन्जर ट्राफी में टीम सी की ओर से खेलते हुये अर्चना ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन इण्डिया-ए टीम में चयन का आधार रहा। इसके अतिरिक्त गरिमा यादव को भी स्टैण्ड बाई खिलाड़ी के रूप में रक्खा गया है। अर्चना को कानपुर क्रिकेट ऐसोसियेशन के चेयरमैन डा० संजय कपूर द्वारा पिछले 4 वर्षों से आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

अर्चना इससे पूर्व पिछले 4 वर्ष से प्रदेश की अण्डर-19 टीम की नियमित सदस्य रही है एवं अर्चना का चयन प्रदेश की सीनियर एक दिवसीय महिला टीम में हुआ था । अर्चना दाहिने हाथ की ऑफ ब्रेक गेंदबाज होने के साथ-साथ मध्यम क्रम की अच्छी बल्लेबाज के साथ बेहतरीन क्षेत्ररक्षक भी है। इनके चयनित होने पर एसोसियेशन के चेयरमैन डा0 संजय कपूर, अध्यक्ष एस० एन० सिंह, सचिव आलोक गुप्ता सहित सभी पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

KCA की एफ’ टीम विजयी :

कानपुर : कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित अण्डर-14 टेलेण्ट हण्ट क्रिकेट प्रतियोगिता के अर्न्तगत सप्रू मैदान पर खेले गये मैच में के०सी०ए० ‘एफ’ ने आयुष (53), अंकुर गुप्ता (20 रन पर 2 विकेट), अर्थव गुप्ता (22 रन पर 2 विकेट) के प्रदर्शन की बदौलत के०सी०ए० ‘एच’ को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 01 विकेट से पराजित कर दिया ।

संक्षिप्त स्कोर :

KCA ‘एच’ 7 विकेट पर 167 40 ओवरो में ।
राज सिंह 41 एवं बंसल 45 रन नाबाद, अंकुर गुप्ता 20 पर 2 एवं अर्थव 22 रन पर 2 विकेट ।
KCA ‘एफ’ 9 विकेट पर 168 28.5 ओवरों में।
आयुष 53 एवं अनिकेत शर्मा 12 रन नाबाद, उद्देश्य अग्रवाल पर 2 एवं अंश बाघमार 22 रन पर 2 विकेट ।
परिणाम : के०सी०ए० ‘एफ’ टीम 1 विकेट से विजयी ।