कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि : शनिवार को कानपुर के स्वरूप नगर के तीन मंदिरों को गिराने का नोटिस चस्पा दिया गया है। अब यह मामला गरमा गया है और आज बजरंग दल, विहिप और संत समाज के लोग इन मंदिरों में पहुंचे और अपना आक्रोश जताया है।
बजरंग दल, विहिप और संत समाज के कार्यकर्ताओं का कहना है कि बुलडोजर ले जाने से पहले नगर निगम के अफसरों को मंदिर की तरफ उनके सीने के ऊपर से गुजरना होगा। कई कार्यकर्ता वहां मौजूद रहे और प्रशासन व नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।
बता दें कि तीन दिन पहले स्वरूप नगर स्थित शनिदेव मंदिर, हनुमान मंदिर और साईं मंदिर को गिराने के लिए वहां नगर निगम की तरफ से एक नोटिस चस्पा की गई थी। संत समाज के लोगों ने कहा कि जो जनता सहयोग करना चाहेगी, करेगी। वही एक संत ने कहा, ‘आमरण अनशन के दौरान मेरा मेडिकल रोज कराए, अगर अन्न का एक दाना भी पेट में मिला तो मैं दोषी होऊंगा। ऐसा कार्य मैं धर्म बचाने के लिए करूंगा।’
संत समाज के आशुतोषनंद ने कहा कि योगी सरकार ने मंदिरों के लिए आदेश दे रखा है। 11-12 साल पुराने मंदिरों को भू-माफिया न छुए नहीं तो ईंट से ईंट बजा देंगे। बुलडोजर चलाने की कोशिश भी न करे। उन्होंने कहा, ‘हमें सूचना मिली कि पुजारी को कुछ अर्पाटमेंट वालों ने मंदिर गिराने की नोटिस दी है। यह पुराना मंदिर है, इसे तोडऩे का कोई औचित्य नहीं, इससे कोई जाम नहीं लगता। कोई रास्ता अवरोधक नहीं होता।
यह भी पढ़े…