kanpur Bar Association : नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने रामअवतार महाना हॉल में आयोजित समारोह में ली शपथ ग्रहण, नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दी गई बधाई

कानपुर

Kanpur News : आज यूपी बार कौंसिल के पूर्व को-चेयरमैन अंकज मिश्रा ने बार एसोसिएशन की लाइब्रेरी के लिए एक लाख रुपये की विधि पुस्तकें देने की घोषणा भी की है।

कानपुर बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने रामअवतार महाना हॉल में आयोजित समारोह में शपथ ग्रहण लिया गया है। वहीं एल्डर्स कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष वेदप्रकाश आर्य व अन्य सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर विजेता प्रमाण पत्र भी दिया गया ह।

वहीं बार एसोसिएशन के निवर्तमान महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव ने कार्यकाल की प्रगति आख्या पेश की है। जिसमें कोषाध्यक्ष सुकर्ण सिंह चौहान ने आय-व्यय का ब्योरा दिया है।
वहीं जिसके बाद नवनिर्वाचित महामंत्री आदित्य कुमार सिंह को संस्था का पदभार सौंपा गया।

जिसमें मुख्य अतिथि यूपी बार कौंसिल के पूर्व चेयरमैन अमरेंद्र नाथ सिंह, बार कौंसिल सदस्य व हाईकोर्ट लखनऊ खंडपीठ के मुख्य स्थाई अधिवक्ता प्रशांत सिंह अटल, पूर्व को-चेयरमैन अंकज मिश्रा, जिला जज प्रदीप कुमार सिंह, एमएसीटी जज डीके तिवारी समेत समस्त न्यायिक अधिकारियों ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी।

अध्यक्ष प्रमोद कुमार द्विवेदी व महामंत्री आदित्य कुमार सिंह समेत नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने अतिथियों को अंगवस्त्र पहनाकर व प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत किया। सुशील कुमार वर्मा ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर राधा का नाम अनमोल बोलो राधे राधे भजन प्रस्तुत कर सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं।

वहीं कार्यक्रम में लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पं.रवींद्र शर्मा, महामंत्री शरद शुक्ला, नरेश चंद्र त्रिपाठी, कपिलदीप सचान, भानु प्रताप सिंह, योगेंद्र अवस्थी, राकेश तिवारी, शिवम अरोड़ा, अभिषेक तिवारी, सुरेश सिंह चौहान, बलजीत यादव, हरिप्रसाद यादव, गणेश दीक्षित, डीजीसी सिविल नीलम शर्मा आदि मौजूद रहे।

जैसे प्रमोद कुमार द्विवेदी अध्यक्ष, आदित्य कुमार सिंह महामंत्री, संजीव कुमार दुबे वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संजीव कनौजिया कनिष्ठ उपाध्यक्ष, शिशिर कुमार पांडे मंत्री, नागेश चंद्र त्रिपाठी कोषाध्यक्ष, शेखर सिंह तोमर संयुक्त मंत्री प्रशासन, प्रीती त्रिपाठी संयुक्त मंत्री पुस्तकालय, राहुल गुप्ता संयुक्त मंत्री प्रकाशन, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य में प्रदीप कुमार वाल्मीकि, सुरेश चंद्र तिवारी, शारदानंद शर्मा, अशोक कुमार त्रिवेदी, मो.मोनिस खां व राकेश कुमार कुशवाहा, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य में रोहित शुक्ला, कंचन गुप्ता, शिवम गुप्ता, इंतिजार हुसैन, प्रतीक शर्मा व विनय कुमार मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे है।