कानपुर : गोविंद नगर में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी को मिला व्यापारियों और क्षेत्रवासियों का आश्वासन

कानपुर

कानपुर/अंकित दीक्षित : कानपुर महानगर के भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी गोविंद नगर विधानसभा कानपुर ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में नियमित शाखा शिवम शाखा मॉडल टाउन पांडू नगर अंतर्गत संघ स्थान पर ध्वज प्रणाम कर मॉर्निंग वाकर्स आदि से मिलकर जनसंपर्क प्रारंभ किया !

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

उसी क्रम में उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र में व्यापारी गणों एवंम क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों से मुलाकात कर एक बैठक की क्षेत्रवासियों और व्यापारी गणों ने उनको सहयोग का आश्वासन दिया।