BHUPENDRA SINGH : दि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज के तत्वावधान में 10 मई से आयोजित होने वाले गवर्नर कप में सूबे के दोनों उप मुख्यमंत्री शिरकत कर सकते हैं। एसोसिएशन की ओर से दोनों उप मुख्यमंत्रियों को आमंत्रण पत्र भेज दिया गया है, हालांकि अभी उनकी ओर से स्वीकृति जारी नहीं की जा सकी है, लेकिन माना जा रहा है कि दोनों ही उपमुख्यमंत्री गवर्नर कब के आयोजन के दौरान बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो सकते हैं।
दि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश की ओर से भेजे गए पत्र में उत्तर प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य को आमंत्रित किया गया है। एसोसिएशन के कर्ता-धर्ता नीरज त्रिपाठी से मिली जानकारी के मुताबिक दि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश, प्रयागराज (सीएयूपी) सोसाइटी रजिस्ट्रेशन अधिनियम के अधीन पंजीकृत समिति है, जिसका कार्य उत्तर प्रदेश सहित संपूर्ण भारतवर्ष के सभी युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने का अवसर प्रदान करना है ताकि वह अपना, अपने प्रदेश एवं देश का नाम रोशन कर सकें।
इसके लिए गवर्नमेंट प्रेस ग्राउंड, सिविल लाइन्स,प्रयागराज, उत्तर प्रदेश, में दिनांक 10 मई 2023 से दि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज की ओर से पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय केशरीनाथ त्रिपाठी गवर्नर कप कैश मनी पुरुष सीनियर संवर्ग क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया है । इस लीग का उद्द्घाटन दिनांक 10 मई 2023 को प्रातः 09 बजे होना निश्चित किया गया है।
उन्होंने पत्र के माध्येम से दोनों उपमुख्यमन्त्रियों को सभी पदाधिकारियों की ओर से बुलावा भेजा है कि उनके कर कमलों से ही इस प्रतियोगिता का उद्घाटन हो जिससे क्रिकेटरों का आत्मबल बढे और वह खेल में अभिरुचि पैदा हो। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि दोनों के खेल प्रेम के चलते प्रतियोगिता के उदघाटन अवसर पर सभी को उनका आशीर्वाद मिल सकेगा।