ADARSH : कानपुर में रॉयल गार्डन में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में बाउंसर मोहम्मद सादिक की गोली लगने से मौत हो गई। घटना डीजे पर डांस के दौरान हुई। सिर पर गोली लगने से मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि शादी में नाचने के लिए 6 रशियन डांसर मंगवाई गई थी। फ्लोर पर वो नाच रही थी। जबकि वहां लोग नशे की हालत में गोलियां चला रहे थे। डांसर की सिक्योरिटी के लिए बतौर बाउंसर सादिक मौजूद था। इसी दरम्यान एक गोली सादिक को लगती है। पुलिस CCTV कैमरे की मदद से पूरे वाकया की तह तक पहुंच गई है। भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व कोषाध्यक्ष रामजी गुप्ता के भाई की शादी की शादी में बाउंसर की मौत के बाद पुलिस एक्शन में आई। रामजी गुप्ता को अरेस्ट किया गया है। पुलिस ने भाजपा नेता की डबल बैरल बंदूक को मौके से बरामद किया गया है।
सुतरखाना में रहने वाले भाजपा नेता रामजी गुप्ता के छोटे भाई रजत की शादी शुक्रवार को रॉयल गार्डन में थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डीजे पर डांस चल रहा था। तभी फायरिंग की आवाज आई और चीख के साथ बाउंसर मो. सादिक (35) जमीन पर गिर पड़ा। उसके सिर पर गोली लगी थी। खून बहता हुआ देखकर लोग भागने लगे। कुछ लोग सादिक को हैलट लेकर भागे तो कुछ शादी समारोह छोड़कर भाग निकले। मामले की जानकारी मिलते ही रेलबाजार थाने की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जांच करने पहुंची। पूछताछ के दौरान कोई यह नहीं बता पा रहा था कि किसकी गोली से सादिक की मौत हुई है।
पुलिस ने CCTV फुटेज चेक किया और जांच में पता चला कि भाजपा नेता के एक नजदीकी की लाइसेंसी रिवॉल्वर से ही हर्ष फायरिंग के दौरान हादसा हुआ है। परिजन चुप्पी साधे रहे और जांच में भी सहयोग नहीं किया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के भाई साजिद ने कहा कि जिसके यहां शादी समारोह था और उसकी गोली से ही उनके भाई की मौत हुई। दोनों के खिलाफ FIR दर्ज कराएंगे। लापरवाही और नशेबाजी में हर्ष फायरिंग में उनके भाई की मौत हुई है। यह हादसा नहीं हत्या है।
मृतक के छोटे भाई साजिद ने बताया, वह 7 बार मिस्टर कानपुर और एक बार मिस्टर यूपी भी जीत चुके थे। उन्हें बॉडी बिल्डिंग का शौक होने के चलते घर के पास ही एक जिम चलाते थे। इसके साथ ही बॉडी अच्छी खासी होने के चलते बाउंसर का काम करने पर भी अच्छे पैसे मिल जाते थे। वह कई एजेंसियों से जुड़े थे। ऑन डिमांड वह बाउंसर का काम करते थे।