कानपुर केबल ऑपरेटर एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

कानपुर

कानपुर/आकांक्षा यादव। प्रदेश केबल ऑपरेटर एसोसिएशन के तत्वावधान में कानपुर केबल ऑपरेटर एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को प्रेषित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में यशवंतराव को सौंपा। भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय व ट्राई द्वारा n.t.o.2 लागू का विरोध करते हुए केबल व्यापारियों ने प्रधानमंत्री से मांग की कि इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए क्योंकि इसके लागू होने से इसका भार आम उपभोक्ता पर पड़ेगा।

लाखों केबल ऑपरेटर रोजी-रोटी के लिए परेशान होंगे। जो केबल ऑपरेटर 30 साल से मेहनत कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है, वह बेरोजगार हो जाएगा और इसका सबसे ज्यादा फायदा चैनल वालों को मिलेगा। अतः n.t.o.2 को लागू होने से रोका जाए। केबल ऑपरेटर भाइयों एवं आम जनता को राहत दी जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से कमल उत्तम अध्यक्ष उत्तर प्रदेश केबल ऑपरेटर एसोसिएशन, प्रभात कुमार सिंह महामंत्री, विजय शर्मा, मनोज तिवारी कोषाध्यक्ष, बॉबी गुप्ता, पिंटू शुक्ला, उमेश वर्मा, संजीव त्रिपाठी, राजेश श्रीवास्तव, वरुण मग्गू एवं धीरेंद्र सिंह ठाकुर आदि शामिल थे।

यह भी पढ़े ….