कानपुर/स्टेट डेस्क : आज सपा विधायक इरफान सोलंकी समेत सात अभियुक्तों के खिलाफ एमपी एमएलए कोर्ट में विवेचक ने आरोपपत्र दाखिल किया है। वहीं न्यायालय ने इसका संज्ञान भी ले लिया है।
न्यायालय में पेशी पर आए छह अभियुक्तों को आरोपपत्र की कापी दे दी गई है। इरफान सोलंकी की पेशी जिला कारागार महाराजगंज से वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई। उनसे कापी के बारे में पूछा गया तो कहा कि अधिवक्ता को दे दी जाए।
इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान, शौकत, सरीफ, इजरायल आटे वाले, मोहम्मद एजाज और मुरसलीन खान उर्फ भोलू के खिलाफ फीलखाना थाने में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ था। विवेचक थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने सातों अभियुक्तों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। एडीजीसी भाष्कर मिश्रा ने बताया कि विवेचक ने 750 पेज का आरोपपत्र अदातलत में दाखिल किया है।
विवेचक ने कोर्ट को यह भी बताया कि अभी तक इन अभियुक्तों की 100 करोड़ की संपत्ति जब्त हो गई है। न्यायालय ने पहले इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान, शौकत, सरीफ, इजरायल आटे वाले के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा भी दर्ज था। वहीं बाद में विवेचना में दो और अभियुक्त मोहम्मद एजाज और मुरसलीन खान उर्फ भोलू के नाम प्रकाश में आए। इसलिए पुलिस कमिश्नर ने इनके खिलाफ अनुपूरक गैंगचार्ट अनुमोदित किया था।
न्यायालय ने पर्याप्त आधार मानते हुए सभी के खिलाफ आरोपपत्र का संज्ञान ले लिया है। अब न्यायालय में आरोप तय होंगे। इस मामले की सुनवाई तीन अगस्त होगी। अभियुक्त इरफान सोलंकी ने अपनी आरोपपत्र की कापी अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित को देने के लिए कहा है!
इन सभी सातों अभियुक्तों के खिलाफ आगजनी के मुकदमे की सुनवाई सोमवार को होगी। इरफान सोलंकी के अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित ने बताया कि उन्हें आरोपपत्र के 454 पेज की कापी ही अभियोजन की तरफ से मुहैया कराई गई है। यह अपूर्ण आरोपपत्र है। आरोपपत्र के साथ लगाए गए संलग्नक भी नहीं है। इस पर अगली तारीख पर न्यायालय में आपत्ति दर्ज कराएंगे।