कानपुर/स्टेट डेस्क : आज भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा अव्यवस्थाओं का शिकार हो गई। जिसमें लाठी मोहाल तिराहे के पास से मंगलवार रात निकल रही यात्रा का रथ बिजली की एरियल बंच कंडक्टर में फंस गई। वहीं रथ तार में लिपटकर पलट गया। वहीं जिसकी वजह से यात्रा को 20 मिनट तक रुकी गयी।
वहीं झूलती लाइन में रथ फंसने से आयोजकों में नाराजगी देखी गई। उन्होंने मुख्यमंत्री व यूपीपीसीएल चेयरमैन को ट्वीट कर इसकी शिकायत भी की है। वहीं भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा लाठी मोहाल तिराहे के पास पहुंची तो दोसर वैश्य मंडल की झांकी बिजली के तारों में फंस गई और रथ पलट गया।
लाठी मोहाल व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिनेश दीक्षित ने बताया कि रथ यात्रा से पहले आयोजकों ने जिला प्रशासन, नगर निगम व केस्को अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी। रथयात्रा का मार्ग का निरीक्षण कर अव्यवस्थाओं को दूर करने को भी कहा था। केस्को को लिखकर भी दिया गया था, इसके बावजूद कोई कार्य नहीं किया गया। अधिकारियों ने रथयात्रा के मार्ग का निरीक्षण तक नहीं किया।
अरुण तिवारी, हरीश जैन, शिवेंद्र गुप्ता ने बताया कि लापरवाही की नतीजा है जो रथ पलट गया। लाठी मोहाल व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर मांग की है कि लापरवाही की जांच करा दोषियों पर कार्रवाई की जाए।हटिया होली मेले के संयोजक ज्ञानेंद्र विश्नोई ने बताया कि होली मेले से पहले भी इस स्थान पर तार चिह्नित किए गए थे। अधिकारियों ने खंभा लगा इसे ऊंचा कराने की बात कही थी। यह काम अभी तक नहीं कराया गया जिसकी वजह से घटना हुई।
केस्को मीडिया प्रभारी ललित कृष्णा ने कहा कि अधिशासी अभियंता से घटना की जानकारी कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। लापरवाही सामने आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी