KANPUR : कल से शुरू होगा लोक आस्था का महापर्व छठ

कानपुर

ADARSH : दिवाली के बाद अब छठ पूजा की तैयारी शुरू हो गई है। शहर के विभिन्न घाटों पर करीब पांच लाख से ज्यादा लोग छठ पर्व मनाएंगे। पर्व मनाने वाले परिवारों ने घाटों किनारे पूजा के लिए साफ-सफाई शुरू कर दी है। छठ पर्व 28 अक्तूबर से शुरू होना है। 28 को नहाय-खाय के साथ 29 अक्टूबर को खरना का व्रत शुरू होगा।

30 अक्तूबर को अस्ताचलगामी और 31 अक्तूबर को उदीयमान सूर्य को अर्ध्य के साथ महापर्व समाप्त होगा। पूजा को लेकर एक ओर जहां बाजार सज रहे हैं तो दूसरी ओर नहर किनारे बनी बेदी की सफाई के साथ बुधवार को ही रंग-रोगन किया।

नहर व घाटों किनारे होने वाली छठ पूजा को लेकर प्रशासन की ओर से पर्याप्त साफ-सफाई न होने से लोगों में गुस्सा है। पूर्वांचल छठ पूजा समिति की अध्यक्ष उमा यादव, संगठन मंत्री नागेंद्र कुमार ने बताया कि पनकी नहर के पास काफी गंदगी है। अधिकारियों की टीम आती है और निरीक्षण कर लौट जाती है। समिति की ओर से सफाई का काम चल रहा है।

घाटों पर सफाई की पर्याप्त व्यवस्था नहीं
वहीं, पूजा करने वाले परिवार खुद ही अपनी बेदी की साफ-सफाई करने के साथ रंगरोगन कर रहे हैं। केंद्रीय छठ पूजा समिति के अध्यक्ष संतोष गहमरी ने बताया कि अधिकारियों को जानकारी देने के बावजूद घाटों पर गंदगी का अंबार लगा है।

साकेत नगर नहर, सीटीआई नहर, नमक फैक्ट्री, अरमापुर, बर्रा, दबौली, अंबेडकरपुरम, नौरैयाखेड़ा, समेत कुछ अन्य घाटों पर मुख्य रूप से छठ पर्व मनाया जाता है। अब तक सफाई न होने से पूजा वाले परिवार खुद गंदगी साफ कर रहे हैं। नहर के आसपास सड़क भी बहुत खराब है, जिससे पूजा वाले परिवार व भक्तजनों को दिक्कत होगी।

सफाई के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
सफाई के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर भोजपुरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष गहमरी ने कहा कि गुरुवार तक अगर घाटों की सफाई नहीं हुई तो वे धरना देंगे। साथ ही, घाटों की सफाई के लिए हेल्पलाइन नंबर 8052787878 जारी किया गया है, जिस पर सूचना देने पर भोजपुरी महासभा के सदस्य पहुंचकर घाटों की सफाई में मदद करेंगे।