Kanpur : मुख्य सचिव ने HBTU में ई-रिक्शा और साइकिल से आवागमन को दिखाई हरी झंडी

कानपुर

Kanpur, BP Desk : एचबीटीयू के ईस्ट और वेस्ट कैंपस के बीच शुक्रवार से छात्र अब साइकिल और ई रिक्शा से आ जा सकेंगे। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने वेस्ट कैंपस से हरी झंडी दिखाकर इन साइकिलों को रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कहा कि दोनों कैंपस के बीच 03.7 किमी की दूरी है, जिसे टेक्नोलॉजी की मदद से हल किया गया है।

भविष्य में भी अगर ऐसी कोई समस्या सामने आती है तो यूनिवर्सिटी तकनीक की मदद से इसका हल तलाशने का प्रयास करे। मुख्य सचिव ने कहा कि यूनिवर्सिटी को ई-रिक्शा और साइकिलों के लिए जून में लक्ष्य दिया गया था।

इसे समय से पूरा कर लिया गया है। भविष्य में इस तरह के प्रयास चलते रहेंगे। समारोह में मंडलायुक्त राजशेखर, कुलपति प्रोफेसर समशेर, कुलसचिव प्रोफेसर नीरज कुमार, प्रोफेसर आनंद कुमार और प्रोफेसर सुनील कुमार आदि मौजूद थे।

उन्होंने प्रदेश में गो आधारित खेती पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को इस दिशा में कार्य करने के लिए किसानों को प्रेरित करने को कहा।  शुक्रवार को वह बिधनू में विकल्प फार्म हाउस में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे।

उन्होंने कहा कि विकल्प फार्म हाउस प्राकृतिक खेती का सबसे अच्छा उदाहरण है। मुख्य सचिव ने सभी किसानों को गो आधारित प्राकृतिक खेती करने को कहा।