Kanpur : IIT Campus में तेंदुआ दिखने की हुई पुष्टि, लगाए गए आधा दर्जन कैमरे

कानपुर

DESK : कानपुर आईआईटी के जंगल एरिया में जानवर की आवाजें आती हैं। कुछ सिक्योरिटी ऑफिसरों को हलचल भी दिखाई दी है। शुक्रवार को तड़के सुबह ड्रोन कैमरे में उसकी तस्वीर कैप्चर हुई है। यह कहना है आईआईटी कानपुर के सिक्योरिटी इंचार्ज प्रो. जे राम कुमार का।

वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाया है। बुधवार की सुबह करीब चार बजे सिक्योरिटी गार्ड ने हेलीकाप्टर लैब के पीछे तेंदुआ देखने की बात कही थी। आईआईटी प्रशासन ने भी जंगल एरिया की तरफ 20 सीसीटीवी, लाइट्स, ड्रोन की मदद से निगहबानी की। हालांकि तेंदुआ नहीं दिखा।

बुधवार रात को टाइप थ्री के मकान में रहने वाली महिला ने भी किसी जानवर को देखने की सूचना सुरक्षा कर्मियों को दी। इसके बाद टीमों ने कांबिंग भी की, लेकिन कोई पुुख्ता जानकारी नहीं मिली है। प्रो. जे रामकुमार का कहना है कि लोगों को शाम 7.30 बजे के बाद हवाई अड्डे और नानकारी वाली रोड की तरफ जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

डीएफओ कानपुर नगर श्रद्धा यादव ने आईआईटी में तेंदुआ देखे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एक ट्रैक कैमरा में गुरुवार और शुक्रवार की रात करीब 1:30 बजे तेंदुए को ट्रैप कैमरे में कैप्चर किया गया है। इसके बाद टीम ने कांबिंग शुरू कर दी है और तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि आधा दर्जन जगह कैमरा और दो पिंजड़े भी लगाए गए हैं। चूंकि आईटी के काफी हिस्से में घना जंगल है और तेंदुआ छुप कर रहना ही पसंद करता है। इसी वजह से उसे पकड़ने में थोड़ी दिक्कत हो रही है। हालांकि उम्मीद है की जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।