कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी के दो बस्ते लगाने पर पुलिस और विजय कपूर के बीच बहस हो गई। पुलिस का कहना था कि एक बूथ के बाहर सभी प्रत्याशी के एक-एक बस्ते लगाए जाएंगे। लेकिन, कांग्रेस प्रत्याशी अजय कपूर के भाई विजय कपूर दो बस्ते लगाने को लेकर काफी देर तक अड़े रहे।
इसी बीच एसीपी गोविंद नगर विकास पांडे से उनकी बहस होने लगी। काफी देर समझाने के बाद मामला शांत हुआ और एक बस्ता लगवाया गया। वहीं विजय कपूर का कहना है कि घर के पीछे मोहन विद्या मंदिर मतदान स्थल के बाहर सभी पार्टियों के बस्ते लगे हुए थे, लेकिन पुलिस द्वारा हमारे बस्ते हटए जा रहे थे। हमारे दो समर्थकों को पुलिस हिरासत में ले गई थी।
यह सूचना मिलते ही मैं मौके पर पहुंचा और एसीपी से न्यायपूर्वक कार्य करने की बात कही मैंने कहा कि अगर हमारे बस्ते हटाए गए तो अन्य पार्टियों के भी बस्ते हटवाए जाएं। दोपहर बाद दोनों समर्थकों को छोड़ा गया। उधर, एसीपी विकास पांडे का कहना है कि बस्ते लगाने को लेकर विवाद हुआ था लेकिन उसे शांतिपूर्वक निपटा दिया गया है।
यह भी पढ़ें…