KANPUR : क्राइम ब्रांच ने आइपीएल पर सट्टा लगवा रहे नौ सट्टेबाजो को गिरफ्तार किया

कानपुर

कानपुर/बीपी डेस्क : कानपुर की क्राइम ब्रांच की टीम ने गोविंद नगर क्षेत्र के मकान में छापा मारकर आइपीएल मैच में आनलाइन सट्टा लगवाने वाले नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से उन लोगो के पास से 45 लाख रुपये सहित मोबाइल व लैपटॉप बरामद किए गए हैं।

यह सट्टा Probet.com से देशभर में खेला जा रहा था। मैच की हर एक गेंद, रन और चौके छक्के पर सट्टा लगाया जा रहा था। पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना की जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई की है। क्राइम ब्रांच टीम ने शनिवार को गोविंदनगर निवासी लोकेश के घर पर सूचना पर दबिश मारी। पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना के निर्देश पर पुलिस पहुंची ताे सट्टे का खेल जारी था।

पुलिस को देखकर सट्टेबाजों ने भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने नौ सट्टेबाजों को पकड़ लिया। मौके से 45 लाख 30 हजार रुपये, दो टेबलेट, दो नोटपैड, 27 मोबाइल फोन व एक रजिस्टर बरामद किया है। वहीं सट्टेबाजों पर कारवाई और गिरफ्तारी करने वाली टीम को पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने 50 हजार रुपये का इनाम व प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है।

छापेमारी में पकड़े गए सट्टेबाज :
-लोकेश पुत्र धमपाल निवासी गोविंद नगर ब्लाक तीन थाना गोविंद नगर
-अभिषेक सिंह उर्फ पीयूष पुत्र अवधेश कुमार सिंह निवासी स्वराज नगर, थाना पनकी
-अविनाश सिंह पुत्र अवधेश कुमार सिंह निवासी स्वराज नगर, थाना पनकी
-दीपक कुमार पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्रा.सुब्बाखेड़ा, पो. बनिगांव, जिला उन्नाव
-संजय भारती पुत्र धमदास भारती निवासी किदवई नगर लेबर कालोनी
-प्रकाश श्रीवास्तव पुत्र बालगोविंद श्रीवास्तव, निवासी गोपाल नगर यशोदा नगर
-अमित सागर पुत्र नरेंद्र कुमार निवासी बाबूपुरवा कालोनी थाना किदवई नगर
-केतन अग्रवाल पुत्र राजकुमार अग्रवाल निवासी साइट नंबर 2 किदवई नगर
-आनंद यादव पुत्र उमाशंकर निवासी गोपाल नगर