कानपुर को नया आकर्षण देगा कानपुर दर्शन : डॉ सुधांशु राय

कानपुर

कानपुर, डेस्क। जिला प्रशासन की पर्यटन विकास एवं प्रोत्साहन समिति कानपुर दर्शन के माध्यम से पर्यटन को एक नया आयाम दे रही है जिसकी बागडोर स्वयं मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने संभाल रखी है। पिछले महीने से ही शुरुआत हुई कानपुर दर्शन में अब तक 1000 से अधिक पर्यटक गाइडेड पैकेज टूर के माध्यम से कानपुर के विभिन्न ऐतिहासिक, पौराणिक, संस्कृतिक एवं आधुनिक दर्शनीय स्थलों को देख चुके हैं और यह अनुभव करते हैं कि किसी भी मायने में कानपुर पर्यटन की दृष्टि अन्य पर्यटक स्थलों से पीछे नहीं है।

पर्यटन विकास एवं प्रोत्साहन समिति समन्वयक डॉ सुधांशु राय के अनुसार कानपुर में पर्यटन का नया स्वरूप दिखने लगा है और यह एक ऐसा सेक्टर है जो न सिर्फ लोगों की आय को बढ़ाने का माध्यम है बल्कि अगर इसे सही तरीके से बढ़ावा मिले तो रोजगार उत्पन्न करने में भी यह एक महत्वपूर्ण स्रोत हो जाएगा।

कानपुर दर्शन न सिर्फ छात्र-छात्राओं को आकर्षित कर रहा है बल्कि शहर के जनमानस को भी एक अलग अनुभव दे रहा है जिसमें मुख्य रूप से कानपुर प्राणी उद्यान की जंगल सफारी कानपुर बोट क्लब का प्राकृतिक सौंदर्य अनुभव ग्रीन पार्क का क्रिकेट इतिहास विजिटर गैलरी के द्वारा और बिठूर पेशवा स्मारक एवं संग्रहालय इत्यादि।

कानपुर दर्शन उन स्थलों को भी खोज रहा है जिसे पर्यटन के उभरते क्षेत्रों में शामिल किया जा सकता है जिसमें सबसे महत्वपूर्ण विलेज टूरिज्म है जिसके अंतर्गत भीतरगांव और बिठूर मुख्य रूप से इन पर्यटकों के लिए पसंदीदा स्थल हो सकते हैं।

कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कानपुर दर्शन को गति प्रदान कर रहा है और नए-नए स्थलों को खोज कर पर्यटकों को स्थलों के इतिहास के बारे में जानकारी भी प्रदान कर रहा है। बहुत जल्द कानपुर के दर्शनीय स्थलों की जानकारी वेबसाइट और पर्यटक बुकलेट से जनमानस को प्राप्त होगी।