KANPUR : लाल इमली के पीछे वाली गली में 3 बोरों में शव बरामद, जब खून सड़क पर फैला तो इधर-उधर भाग उठे लोग

कानपुर

कानपुर/स्टेट डेस्क। आज सुबह कर्नलगंज थाना क्षेत्र स्थित लाल इमली के पीछे वाली गली में 3 बोरों में शव बरामद हुआ। वहीं सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। जिसमें मृतक की पहचान अभी तक नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक हत्या करके शव को गली मे डाला गया था।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

लाल इमली के पीछे एक गली है जोकि ग्वालटोली से एक्सेल हॉस्पिटल चुन्नीगंज की तरफ जाती है।वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह से 3 बोरे गली में रखे दिखाई पड़ रहे थे पहले किसी ने इसे तवज्जो नहीं दी। लोगों ने तब इन बातों पर ध्यान देना शुरू किया जब इनमें से खून रिसने लगा। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसके बारे में पुलिस को सूचना दी। कर्नलगंज पुलिस मौके पर पहुंची और बोरे खोल कर देखे गए तो किसी युवक का शव बरामद हुआ।

एक बोरी में कमर से नीचे का भाग भरा हुआ था, दूसरे बोरे में कमर से गर्दन तक और तीसरे बोरे में सिर था। एसीपी अकमल खान ने बताया हत्या कर यहां पर फेंका गया है मृतक की शिनाख्त अब तक नहीं हुई है आसपास के सभी थाना क्षेत्रों को सूचना दे दी गई है जिनके यहां कोई मिसिंग हो वह कर्नलगंज पुलिस से संपर्क कर सकता है।