Kanpur : एक ही दिन में डेंगू बुखार से पीडित पॉजिटिव मरीजों के केस दर्ज किए जाने का रिकॉर्ड अब टूटने लगा है। बीते 24 घंटे में तीन बच्चों समेत 56 नए डेंगू केसों ने स्वास्थ्य विभाग को परेशान कर दिया है। इस बीच चार मरीजों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सीएचसी कल्याणपुर में पांच, कांशीराम हॉस्पिटल में दो, कृष्णा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में चार, सेंटर रेलवे हॉस्पिटल से एक, एसपीएम में आठ, नार्थ रेलवे हॉस्पिटल में तीन, रीजेंसी में 12 मरीजों की डेंगू पाजिटिव रिपोर्ट आई। उर्सला में 153 सैंपल लिए गए जिनकी शनिवार देर रात आई रिपोर्ट में आठ पॉजिटिव की पुष्टि की गई। इसी में उल्लास व सौरभ को गंभीर होने पर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया।

प्रोफेसर डॉ. एसके गौतम की ओपीडी में 313 मरीज सिर्फ बुखार के आए। 60 के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए पर उनमें 9 की ही डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ये और बात है कि सभी में लक्षण डेंगू जैसे ही रहे। इसलिए शाम तक बुखार के 37 मरीजों को गंभीर मान कर भर्ती कर लिया गया। उन्हें मच्छरदानी वाले बेड पर लिटाया और इलाज डेंगू मानकर ही इलाज शुरू किया गया।
मेडिकल कालेज के मेडिसिन हेड और उप प्राचार्य प्रो. रिचा गिरी के मुताबिक, डेंगू वायरस काफी घातक साबित हो रहा है। वायरल बुखार के मरीजों की भी प्लेटलेट्स 40 हजार से नीचे जा रही हैं। इसलिए उन्हें सात दिन अच्छी देखरेख में रखा जा रहा है। भर्ती मरीजों की प्लेटलेट्स जब बढ़ने लगती है, तभी उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है। मरीजों की भारी भीड़ के चलते तीन वार्ड भर गए हैं।