Kanpur: तेज बुखार आने के साथ हो रहा है डायरिया , 20 रोगियों के गुर्दे फेल

कानपुर

Kanpur, Beforeprint : अब शहर में वायरल संक्रमण तेज बुखार से डायरिया भी हो रहा है। सोमवार को हैलट की ओपीडी में 20 रोगी आए जिनके डायरिया के बाद गुर्दे फेल हो गए। इन रोगियों को हैलट इमरजेंसी में भर्ती किया गया है।

डॉक्टर्स के अनुसार वायरल संक्रमण से नए तरह के लक्षण आ रहे हैं। डायरिया के साथ ब्लड प्रेशर गिर रहा है। रोगियों की हालत गंभीर हो जा रही है। ओपीडी में सबसे अधिक रोगी वायरल संक्रमण के थे। भीड़ अधिक होने के कारण रोगी अपनी बारी के इंतजार में फर्श पर पड़े रहे। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. जेएस कुशवाहा ने बताया कि ओपीडी में साढ़े तीन सौ रोगी आए थे। इनमें ज्यादातर वायरल फीवर के रहे हैं। डायरिया के रोगी गुर्दे फेल के लक्षणों के साथ आए। रोगियों को भर्ती कर लिए गए। 20 रोगी ऐसे थे जिनके डायरिया की वजह से एक्यूट किडनी इंजरी (एकेआई) हो गई।

ओपीडी में दवाईयों के लिए सबसे अधिक भीड़ रही। जूही की विद्या देवी अपने पति मनफुल सिंह को लेकर आई थीं। भीड़ अधिक होने के कारण वह फर्श पर ले गए और जल्दी दिखवाने के लिए लोगों से अनुरोध करते रहे। इसी तरह आचार्यनगर की सरस्वती देवी ने बताया कि वह अपनी रोगी गुलशन (20) को नई बिल्डिंग से पुरानी बिल्डिंग में भटक रही हैं।