Kanpur, Beforeprint Desk : दयानंद दीनानाथ कॉलेज, रमईपुर में युवाओं को तकनीकी रूप से मजबूत करने के लिए टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए गए। इस मौके पर पतारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर नीरजर सचान और संस्थान के चेयरमैन योगेश सचान ने दीप जलाकर कर कार्य़क्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर 52 छात्र-छात्राओं को सरकार की ओर से प्रदान किए गए स्मार्ट फोन दिए गए। डा. नीरज सचाने ने तकनीकी सशक्तीकरण को और बढ़ाने का आह्वान करने पर जोर देते हुए कहा कि ऐसा करने पर ही सरकार की यह योजना सफल हो पाएगी।
इस अवसर पर प्रबंधतंत्र के चेयरमैन योगेश सचान के अलावा सेक्रेट्री सौरभ, निदेशक डा अनुपम कुमार सचान, प्रार्चाया नम्रता सिहं, प्रार्चाय डा सर्वेश के अलावा कॉलेज के तमाम शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।