कानपुर/बीपी प्रतिनिधिः शुक्रवार की सुबह शहर के सात स्कूलों के लिए नया उलाजा लेकर पहुंची। जब कमिश्नर डॉ. राजशेखर बच्चों की शिक्षा का जायजा लेने कन्या विद्यालय समेत कुछ स्कूलों में पहुंच गए। निरीक्षण के बाद उन्होंने सात स्कूलों को गोद लेने की घोषणा की तो स्टाफ और बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई।
शुक्रवार को कमिश्नर डॉ. राजशेखर, नगर आयुक्त, सीडीओ और बीएसए के साथ कुछ स्कूलों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने निकले। पहले तो अफसरों का लाव लश्कर देख कर स्कूलों के शिक्षक और बच्चे डर गए पर कमिश्नर की मोहक बातों के बीच सहज होने में उन्हें ज्यादा देर नहीं लगी।
उन्होंने विभागीय अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ ही सात स्कूलों को गोद लेने की घोषणा की। उनकी इस घोषणा का मतलब भले ही बच्चे न समझ पाएं पर शिक्षक तो समझ गए कि उनके स्कूलों के दिन बहुरने वाले हैं।
यह भी पढ़े ..