Kanpur, Beforeprint : गुजैनी के अंबेडकर नगर में दीवान के बेटे ने फौजी चाचा की पिस्टल से खुद को गोली मारकर जान दे दी। पुलिसकर्मी पीआरवी में तैनात हैं। बेटे की उम्र मात्र 27 साल थी। पुलिस के मुताबिक कम्पटेटिव एक्कजाम में सेलेक्शन न होने की वजह से वह अवासद में था और उसका इलाज भी चल रहा था। घटना की जानकारी पर एसीपी नौबस्ता अभिषेक कुमार पांडेय मौके परर पहुंचे और घरवालों से पूछताछ की। अंबेडकर नगर निवासी शिव प्रताप यादव पनकी थानाक्षेत्र से अटैच पीआरवी 0710 में दीवान हैं।
परिवार में पत्नी कमलेश कुमारी और बेटे अजीत और अभिषेक थे। इसी घर में शिव प्रताप के छोटे भाई सूबेदार अजय पाल का परिवार भी रहता है। इन दिनों अजय छुट्टी पर घर आए हुए हैं। रिश्तेदार राजेश कुमार ने बताया कि अजीत कई वर्षों से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वह यूपीएससी की परीक्षा भी दे चुका है। सफलता हाथ न आने पर वह तनाव में रहने लगा था।
बीते चार साल से उसका मनोचिकित्सक से इलाज भी चल रहा था। बुधवार सुबह पिता के ड्यूटी पर जाने के बाद अजीत ने चाचा की लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी पर गोली मार ली। मौके पर ही अजीत की मौत हो गई। सूचना पाकर एसीपी समेत गुजैनी थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा। एसीपी ने जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया है।