कानपुर/ बीपी टीम : गुरुवार को कमिश्नर ने निरीक्षण कर 24 घंटे में गंगा में गिर रहे नालों को बंद करने के आदेश दिए थे। वही कल देर शाम तक टीमों ने गंगा में गिर रहे नालों का सर्वे किया। सुबह सीसामऊ नाला के जरिए गंगा में सीवेज जा रहा था फिलहाल शाम तक गंगा नाले से सीवेज गिरना बंद हो गया।
जांच के दौरान ज्वाइंट टीम ने केस्को के आवासीय कॉलोनी का सीवेज भी सीसामऊ नाले के जरिए गंगा में प्रवाहित पाया। देर रात ज्वाइंट टीम ने सर्वे कर अपनी रिपोर्ट कमिश्नर डा. राज शेखर को सौंप दी। सीसामऊ पम्पिंग स्टेशन का निरीक्षण संयुक्त टीम ने दोपहर 12 बजे किया गया। इस दौरान सीसामऊ पम्पिंग स्टेशन में स्थापित 6 पम्पों में से 5 पम्प संचालित मिले और निरीक्षण में 1 से 2 MLD गंगा में प्रवाहित होता पाया गया।
कमिश्नर ने संचालन कार्यदायी संस्था को 3 दिन का समय देते हुए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के आदेश दिया। गंगा प्रदूषण नियन्त्रण इकाई, उप्र जल निगम (ग्रामीण) को लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। वही जांच टीम में सूर्यकांत त्रिपाठी अपर नगर आयुक्त, अरविंद कुमार प्रभागीय वनाधिकारी, अनिल माथुर क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व परियोजना प्रबन्धक गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई-1 के अधिकारी शामिल रहे।