Kanpur : डॉ सुधांशु राय सृजनात्मक शिक्षक सम्मान से सम्मानित किए गए

कानपुर

डेस्क। आज मुस्कुराए उत्तर प्रदेश फाउंडेशन ने शिक्षक दिवस के अवसर पर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय इनोवेशन फाउंडेशन निदेशक एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सिधांशु राय को उनके शिक्षा एवं समाज के क्षेत्र में सृजनात्मक व्यक्तित्व एवं नवाचार पर सृजनात्मक शिक्षक सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया।

डॉ सुधांशु राय विश्वविद्यालय में अनेक महत्वपूर्ण पद पर सेवाएं देने के साथ कानपुर स्मार्ट सिटी के ब्रांड एंबेसडर, विजन कानपुर 2047 के समन्वयक, जिला प्रशासन के पर्यटन विकास एवं प्रोत्साहन समिति के समन्वयक, मुस्कुराए कानपुर के संस्थापक, यातायात प्रबंधन समिति के समन्वयक, मोटिवेशनल स्पीकर, करियर एवं पर्सनल काउंसलर एवं पर्यटन और प्रबंधन विशेषज्ञ के रूप में विभिन्न विभागों को अपनी सेवाएं विशेषज्ञ के रूप में प्रदान करते रहते हैं।

मतदाता जागरूकता एवं कोरोना जागरूकता नोडल अधिकारी के रूप में भी अपनी सेवाएं जिला प्रशासन को समय-समय पर उपलब्ध कराई है। पूर्व में इन्हें मतदाता जागरूकता में राज्य स्तरीय विशेष पुरस्कार भी दिया जा चुका है। वर्तमान में उनके द्वारा नवाचार एवं स्टार्टअप पर विशेष रूप से जोर दिया जा रहा है समाजसेवी संगठनों को भी एक सकारात्मक दिशा प्रदान कर रहे हैं ।