Kanpur : बारिश के चलते पांच दिवसीय शिविर का चार दिन में समापन, संघ प्रमुख की आम सभा भी निरस्त

कानपुर

Adarsh : बारिश के चलते पांच दिवसीय शिविर का चार दिन में समापन कर दिया गया। अंतिम दिन आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया गया है। संघ प्रमुख की होने वाली आम सभा को भी सुबह नहीं करने का निर्णय लिया गया है। मतलब दिन में कोई कार्यक्रम नहीं होगा। संघ प्रमुख की पूर्व में प्रस्तावित बैठके की जाएंगी।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इससे पूर्व में सोमवार को स्वयंसेवकों द्वारा आयोजित होने वाला स्वर संगम कार्यक्रम रविवार को ही भागवत के सामने पूर्ण कर लिया गया। पूर्व निश्चित कार्यक्रम के मुताबिक संघ प्रमुख मोहन भागवत की महत्वपूर्ण बैठके होंगी। जबकि कल देर रात तक घोष शिविर के अंतिम दिन समाज के चुनिंदा लोगों के बीच भागवत का उद्बोधन होना था।

संघ परिवार की तरफ से लोगों को सपरिवार आंमत्रित किया गया था। लगभग एक हजार के करीब आमत्रंण पत्र वितरित किये गये है। पूर्व में यह कार्यक्रम पंडित दीनदयाल उपाध्याय आजाद नगर के खुले प्रांगण में आयोजित होना था, लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते हैं, आज सुबह इस कार्यक्रम को भी निरस्त कर दिया गया है।

संघ के प्रान्त प्रचार प्रमुख अनुपम मिश्र ने बताया कि 6 अक्टूबर से शुरू हुआ स्वर संगम शिविर बारिश के चलते काफी सीमित करना पड़ा है। खुले मैदान में होने वाले सभी आयोजन दीनदयाल विद्यालय के हाल तक सिमट कर रह गए। रविवार 9 अक्टूबर को स्वयंसेवकों को एक हाल में बुलाकर संघ प्रमुख का उद्बोधन करा दिया गया। शिविर के अंतिम दिन यानी 10 अक्टूबर को आयोजित होने वाला कार्यक्रम भी पूरी तरह से निरस्त करने पद गये।