Kanpur : सहारा इंडिया के कर्मचारी सांसद देवेंद्र सिंह भोले से मिलने पहुंचे, बकाया वेतन और खाताधरकों के भुगतान की कर रहे है मांग

कानपुर

Kanpur, Beforeprint : शुक्रवार को पैदल मार्च करते हुए बकाया वेतन और खाताधरकों के भुगतान की मांग कर सहारा इंडिया के कर्मचारी सांसद देवेंद्र सिंह भोले से मिलने पहुंचे। सांसद को ज्ञापन देकर पूरे मामले से अवगत कराते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग की। सांसद ने उन्हें पूरा मामला पीएम-सीएम तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।

सांसद भोले के निवास पर पहुंचे सहारा कर्मचारियों और एजेंटों का कहना है कि जमाकर्ताओं का भुगतन न होने से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। जमाकर्ता अपना भुगतन मांग रहे हैं जबकि कंपनी ने पिछले कई सालों से कर्मचारियों का वेतन तक नहीं दिया है। कर्मचारियों का कहना है कि कोर्ट में मामला विचाराधीन है और उनका वेतन अटका पड़ा है। हर महीने सैलरी न मिलने से परिवार का भरण-पोषण नहीं हो पा रहा है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि वेतन न मिलने की वजह से कुछ सालों में कंपनी के करीब दो हजार कर्मचारी आत्महत्या कर चुके हैं। यहीं हालात रहे तो आगे यह संख्या और भी बढ़ सकती है।

सांसद भोले ने सहारा कर्मियों की पूरी बात सुनी और उनसे कहा कि कोर्ट में जाकर ही इस समस्या का सामाधान निकाला जा सकता है। इसलिए, वह लोग न्यायालय में जाकर गुहार लगाए। हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया कि वह पूरे मामले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ तक ले जाएंगे।

यह भी पढ़े..