कानपुर : नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते ने 28 किलो बैन प्लास्टिक किया बरामद, लगाया 44 हजार रुपए का जुर्माना

कानपुर

कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। नगर निगम ने जागरुकता अभियान के बाद कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। प्रवर्तन दस्ते के प्रभारी कर्नल आलोक नारायण ने बताया कि 1 जुलाई से प्लास्टिक पूरी तरह बैन हो चुकी है। सबसे ज्यादा 20 किलो बैन पैकिंग मैटेरियल हमीरपुर रोड स्थित साहू फैमिली रेस्टोरेंट से जब्त किया गया, जिसके बाद प्रवर्तन दल के राजस्व निरीक्षक दिग्विजय नाथ की तरफ से 25 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।

अन्य दुकानों से कुल 28 किलो बैन प्लास्टिक बरामद होने पर 44 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। यूपी समेत पूरे देश में 1 जुलाई से देश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है।

जिसमें प्लास्टिक प्लेटें, ग्लास, मिठाई पैकिंग के डिब्बे, आईसक्रीम कप, प्लास्ट्रिक ट्रे, प्लास्टिक चाकू, प्लास्टिक झंडे, ईयरबड समेत 19 तरह के आइटम शामिल हैं। नगर निगम ने इसके यूज से रोकने के लिए 29 जून से 3 जुलाई तक जागरुकता अभियान भी चलाया।