Kanpur : प्रवर्तन दस्ते ने 3 टन सिंगल यूज प्लास्टिक की जब्त, शाम को सादे कपड़ों में की छापेमारी

कानपुर

Kanpur, BP Desk : कानपुर नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते ने प्रतिबंधित प्लास्टिक पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दस्ते ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 3,110 टन प्लास्टिक को जब्त किया और 1.45 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया। दस्ते ने कार्रवाई करते हुए एक टाटा लोडर, तीन ई-रिक्शा और एक खड़खड़ा सिंगल यूज प्लास्टिक ले जाते हुए पकड़ा। दादानगर क्रॉसिंग पर पकड़ा गया लोडर करीब 2 टन प्रतिबंधित कैरीबैग कान्हा एंटरप्राइजेज की पनकी स्थित फैक्ट्री से कुछ माल नयागंज के लिए और बाकी गोरखपुर भेजने हेतु ट्रांसपोर्ट नगर ले जा रहा था। वहीं पर एक ई रिक्शा और एक खड़खड़ा भी प्रतिबंधित पॉलीथीन के साथ पकड़ा।

दूसरी टीम ने जूही खलवा पुल पर 2 ई रिक्शा पकड़े जो विभिन्न प्रकार की प्रतिबंधित पन्नियों को लेकर ट्रांसपोर्ट नगर और घंटाघर जा रहे थे। पकड़े गए सभी वाहन रात में ही प्रवर्तन दल द्वारा नगर निगम परिसर में खड़े कर दिए गए थे।

राजस्व निरीक्षक दिग्विजय नाथ द्वारा लोडर मालिक से 50,000 रुपए जुर्माना लिया गया। क्योंकि यह लोडर दूसरी बार पकड़ा गया था। अन्य 3 वाहनों से पच्चीस-पच्चीस हजार रुपए जुर्माना और खड़खड़े से 20,000 रुपए जुर्माना वसूला गया। कुल जुर्माना 1,45,000 रुपए लिया गया। जब्त माल को निस्तारण हेतु पनकी कूड़ा प्लांट भेज दिया गया है।

दस्ते के प्रभारी ले. कर्नल आलोक नारायण ने बताया कि वर्किंग टाइम खत्म होने के बाद कारोबारी शाम को माल शहर में सप्लाई करते थे। ऐसे में दस्ते ने समय में बदलाव कर शाम को सादे कपड़ों में छापेमारी शुरू की।