KANPUR : कानपुर किदवई नगर में लगी भीषण आग,9 दुकानें जलकर हुई खाक

कानपुर

स्टेट डेस्क : बाबूपुरवा की चालीस दुकान बाजार में सोमवार सुबह टट्टर से बनी नौ दुकानों में आग लग गई। वहीं लोगों ने घरों से पानी लाकर खुद आग बुझाने की कोशिश कि, लेकिन आग जब ज्यादा बढ़ने लगी तो सूचना कंट्रोल रूम पर देनी पड़ी थी। वहीं मौके पर दमकल की दो गाड़ी पहुंची और आग पर करीब ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। जिसमें आग की चपेट में आई 9 दुकानें जलकर खाक हो चुकी थी !

वहीं बाबूपुरवा चालीस दुकान बाजार में 40 पक्की दुकानें हैं, लेकिन उसके बाद 500 से ज्यादा टट्टर से बनी दुकाने हैं। आज सुबह करीब छह बजे रोहित कुमार की दुकान में आग भी लग गई। जिसे देख लोग शोर मचाते हुए पहुंचे और घर से पानी लेकर आग बुझाने में जुट गए थे।

वहीं जिसके बाद ग्रामीणों ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी, लेकिन तब तक आग उसके आगे मेराज, रेहान और जाहिद की चूड़ी की दुकान, नरेश कुमार की मैक्सी की, पान की दुकान व रवि की रफू की दुकान व उसके घर के आगे कमरे तक पहुंच गई। आग की लपटें देखकर लोगों में चीख पुकार मच गई थी। इसी बीच दमकल की दो गाड़ी पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

आग की चपेट में आने से दुकानों का लाखों का माल जलकर खाक हो गया। लोगों ने आग शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात बताई तो कुछ लोगों ने आग लगाए जाने का आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चालीस दुकान बाजार में व्यापारी हर साल आग की मार झेलते रहते हैं!