ADARSH : कानपुर के रेल बाजार में संदिग्ध परिस्थितियों में प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गई। सिविल लाइंस निवासी समीर शाह का सेंट्रल स्टेशन कैंट साइट स्थित एक खाते में प्लास्टिक की बोतल और टिफिन का गोदाम। लोगों के अनुसार शनिवार सुबह 11:00 बजे गोदाम से धुआं निकलता देख कर उन्होंने गोदाम मालिक और दमकल को सूचना दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर मीरपुर फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी के के सी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
गोदाम के बगल में रेलवे कॉलोनी होने के कारण जीआरपी पुलिस भी मौके पर पहुंच गए। हाथी के अंदर जाने का रास्ता नहीं होने के कारण अग्निशमन कर्मचारियों ने रेलवे कॉलोनी और आगे के बाहर से रोल लगाकर आग बुझाने का कार्य शुरू किया। मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां पहुंच कर आग पर काबू पाने का कार्य शुरू किया अधिकारी केके सिंह ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में गोदाम में आग लगी है फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।