ADARSH : कानपुर में हलीम इंटर कॉलेज के दो शिक्षकों ने छात्रों की हाजिरी को लेकर नोटिस मिलने पर आपस में मारपीट की। वहीं दोनों ओर से थाने में तहरीर दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर प्रबंधन ने मारपीट करने वाले दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया। साथ ही कॉलेज के अन्य शिक्षकों ने घटना पर अफसोस जताया और निंदा की।
इस मामले को लेकर मुस्लिम एसोसिएशन के महासचिव अब्दुल हसीब ने कहा कि कॉलेज में किसी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कॉलेज में पठन-पाठन का माहौल बनाए रखें। इस तरह की घटनाओं से कॉलेज का माहौल खराब होता है। साथ ही छवि भी बिगड़ती है।
वहीं महासचिव ने बताया कि कॉलेज में पढ़ाई का माहौल बनाए रखने के लिए एक सेवानिवृत्त शिक्षक को मॉनीटरिंग के लिए रखा हुआ है। एक दिन उस शिक्षक ने कक्षा सात का हाजिरी रजिस्टर चेक किया तो पता चला कि दो महीने से हाजिरी ही नहीं ली गई। इस पर एतराज किया गया और संबंधित शिक्षक को नोटिस दिया गया।
कक्षा सात के क्लास टीचर को जब नोटिस मिला, तो उसने मॉनीटरिंग करने वाले शिक्षक से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान कक्षा सात के क्लास टीचर का बहनोई भी दोस्त के साथ आ गया और बुजुर्ग शिक्षक को मारने लगा। बाद में दोनों पक्षों ने तहरीर दी। प्रबंधन बैठक बुलाकर मारपीट करने वाले दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया।