कानपुर : फिल्म स्टार आशुतोष राणा ने पठान फिल्म पर साधी चुप्पी, भारतीय संस्कृति के लिए सबको लेनी होगी जिम्मेदारी

कानपुर

Adarsh Srivastava : कानपुर के मोतीझील में बने लाजपत भवन में आयोजित तीन दिवसीय कथा संगम का शुक्रवार को समापन हुआ। इस अवसर पर कथा संगम में फिल्म स्टार आशुतोष राणा शामिल हुए। उन्होंने छात्र और छात्रों से वाद और संवाद किया। उन्होंने बताया की एनएलके स्कूल का 75वां अमृत महोत्सव मना रहा है। आचार्य नरेंद्र देव ने इसकी स्थापना की थी।

आशुतोष राणाने कहा कि आज कथा संगम का समापन है, एक कलाकार होने के नाते मुझे बुलाया गया जोकि सम्मान की बात है। वहीं जब पठान फिल्म को लेकर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा की भारतीय संस्कृति के लिए मै मेरी जिम्मेदारी ले सकता हूँ, और सबको अपनी अपनी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।