स्टेट डेस्क/बिफोर प्रिंट : फजलगंज चौराहे पर स्थित होटल लीजेंड में चौथी मंजिल पर बने कमरे में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इस दौरान आग ने वहां रखे गद्दों को अपनी चपेट में ले लिया।
वहीं कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास भी किया। वहीं सफलता नहीं मिलने पर उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दिया। वहीं मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया।
वहीं फजलगंज चौराहे पर स्थित होटल लीजेंड में निर्माण कार्य चल रहा है इस दौरान होटल के चौथी मंजिल पर एक कमरे में गद्दे रखे हुए थे। जिसमें अचानक से शार्ट सर्किट हुआ। जिससे गड्ढों में आग लग गई और आग की लपटें और धुआं उठता देख कर्मचारियों ने अग्निशमन उपकरणों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।
फजलगंज फायर स्टेशन से गाड़ी मौके पर पहुंची और 15 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। फजलगंज फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी थी हालांकि समय रहते उस पर काबू पा लिया गया।