कानपुर : कबाड़ गोदाम में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने पाया आग पर काबू

कानपुर

कानपुर/ बीपी टीम : मंगलवार शाम को बिधनू कोरियां चौकी के अंतर्गत इमलीपुर गांव में एक कबाड़ गोदाम में आग लग गई। आग लगने से आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौजे पर फजलगंज और घाटमपुर से पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने दमकल कर्मियों के साथ कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

स्वरूप नगर निवासी कपिल खंडेलवाल का इमलीपुर गांव के पास कबाड़ का गोदाम है। मंगलवार शाम करीब 4 बजे गोदाम में काम कर रहे किसी मजदूर ने बीड़ी पीकर फेंक दी। जिसकी चिंगारी से रद्दी के अखबार, पालीथीन और गत्तों में आग लग गई। जिसके बाद आग ने गोदाम में जमा प्लास्टिक के कबाड़ को चपेट में ले लिया।

देखते ही देखते आग ने पूरे खुले गोदाम परिसर में कबाड़ से भरी झालों को चपेट में लेकर विकराल रूप ले लिया। मजदूरों की सूचना पर पहुंचे कपिल गोदाम को बुरी तरह जलता देख गश खाकर गिर पड़े। गोदाम में लगी आग को देख आसपास के खेतों मे खड़ी फसल की सुरक्षा को लेकर किसानों में हड़कंप मच गया। जिसकी वजह ग्रामीण बड़ी संख्या पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। फजलगंज और घाटमपुर से पहुंची दो दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। जबतक दमकल आग की लपटों को शांत कर पाते, तबतक गोदाम का पूरा कबाड़ जलकर राख हो गया।

यह भी पढ़े…