कानपुर : सब्जी मंडी में लगी आग, दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख

कानपुर

कानपुर/ बीपी टीम : मंगलवार दोपहर चकेरी के अहिरवां के एक दुकान में आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आनन-फानन में पुलिस और दमकल को आग की सूचना दी गई। घटनास्थल पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

बता दे चकेरी के अहिरवां निवासी गुलाब सिंह की अहिरवां सब्जी मंडी में सब्जी की दुकान है और उनका आढ़त का भी काम है। दुकान के पीछे गोदाम भी है। इस दौरान वहां रखी प्लास्टिक की क्रेटों के कारण आग बढ़ गई। देखते ही देखते आग बढ़ गई। साथ ही गोदाम में लगी आग ने दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की जानकारी होने पर आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई।

इस दौरान लोगों ने समर्सिबल पंप से आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नही बुझी। फिर स्थानीय लोगों ने दमकल को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल दुकान में रखा सारा सामान जल चुका था। थाना प्रभारी मधुर मिश्रा का कहना है कि शार्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लग गई थी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।

यह भी पढ़े…