Kanpur Fire : शार्ट सर्किट से लगी आग, धूं-धूं कर जला गोदाम की 5 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया

कानपुर

कानपुर/स्टेट डेस्क : नौबस्ता शंकराचार्य इलाके में बुधवार सुबह चिप्स, कोल्ड ड्रिंक और रिफाइंड आयल के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। वहीं देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं लोगों ने सूचना देने पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से पहुंची पांच गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

शंकराचार्य मोहल्ले में रहने वाले महेश प्रसाद साहू ने चिप्स कोल्ड्रिंक रिफाइंड आयल सहित कई उत्पादों के भंडारण के लिए गोदाम बना रखा है। बुधवार सुबह अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई चिप्स के पैकेट और रिफाइंड आयल से भड़की आग ने धीरे-धीरे पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।

आग की लपटें और धुआं उठता देखकर पड़ोसियों ने महेश प्रसाद को सूचना दी तो उन्होंने कंट्रोल रूम पर फायर ब्रिगेड को आग लगने की जानकारी दी। जिसके बाद मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा सहित फजलगंज, किदवई नगर, मीरपुर और जाजमऊ फायर स्टेशन से पहुंची पांच गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग बुझाने के लिए दमकल के जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी उन्होंने फोम टेंडर और तीन तरफ से पानी डालकर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि शार्ट सर्किट के चलते हादसा हुआ है नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।