कानपुर/गणेश चतुर्थी : डीएम ने कहा, कहीं भी सड़क पर मूर्ति स्थापित करने की अनुमति नहीं, बड़ी प्रतिमा रखने पर भी रोक

कानपुर

कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। गणेश चतुर्थी को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। डीएम और पुलिस कमिश्नर ने अफसरों के साथ पुलिस लाइन में बैठक की। इस दौरान तय हुआ कि आवेदन के 24 घंटे के भीतर प्रतिमा स्थापना करने की अनुमति दी जाएगी। किसी को भी अनुमति के लिए बार-बार चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

पुलिस लाइन में आयोजित बैठक में डीएम विशाख जी अय्यर ने कहा, “कहीं भी सड़क पर मूर्ति स्थापित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मानक से ज्यादा बड़ी प्रतिमा रखने पर भी रोक रहेगी।” पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने कहा, “बगैर अनुमति किसी भी तरह का आयोजन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अनुमति के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।”

इस दौरान बिजली व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के लिए केस्को के संबंधित अफसरों को निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम के अफसरों को भी एक-एक मोहल्ले को चमकाने का आदेश दिया गया है। जहां मूर्ति स्थापित की जाएगी, वहां खासतौर पर सफाई और उसकी मॉनिटरिंग भी होगी। बैठक में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी, सभी डीसीपी, एसीपी और अन्य प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे।

मीटिंग के महत्वपूर्ण निर्णय

  • सड़कों पर गणेश प्रतिमाएं नहीं होंगी स्थापित।
  • समय से सभी प्रतिमाओं का होगा विसर्जन।
  • पहले के वर्षों में हुए आयोजन से बेहतर होंगी तैयारियां।
  • सुरक्षा मानक से किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा।
  • 24 घंटे में गणेश पूजा की अनुमति मिलेगी, ताकि आयोजकों को परेशानी न हो।
  • सभी संबंधित सड़क के गड्ढे भरने का निर्देश, ताकि विसर्जन में दिक्कत न हो।
  • प्रतिमा की ऊंचाई तय मानक से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • केस्को को निर्देश दिए कि बिजली के तार चेक करा लें, ताकि न हो परेशानी।
  • साफ-सफाई की उच्च स्तर की व्यवस्था की जाएगी।
  • गुरुवार 10:00 बजे समस्त थानों में गणेश प्रतिमा के संबंध में मीटिंग की जाएगी।
  • गुरुवार शाम 4:00 बजे एसीएम और एसीपी के कार्यालय में मीटिंग होगी।
  • सभी एसीएम एक विशेष टीम का गठन कर दें।