कानपुर : बुक एक्सचेंज मेले में जाएं, पुरानी किताबें देकर निः शुल्क ले जाएं सेट

कानपुर

कानपुर/ बीपी टीम : पब्लिक स्कूलों में किताबें महंगी मिल रही है। महँगी मिल रही किताबों से राहत पाने के लिए अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ ने नया तरीका इजात किया है। रविवार को बुक एक्सचेंज मेले का आयोजन किया जायेगा। अभिभावक अपने बच्चों की किताबों के बुकसेट तैयार कर लाएंगे और जिसे जिस भी कक्षा की किताबों की आवश्यकता होगी उसे सौंप दिया जायेगा।

महासंघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने बताया कि इसके लिए एक मोबाइल नंबर लॉंच किया गया है। इसी के जरिये अभिभावकों को बुक एक्सचेंज मेला के बारे में जानकारी दी जा रही है। अफीम कोठी चौराहा के लगभग शिवाय में मेले का आयोजन किया गया है। अभिभावक अच्छी संख्या में आते हैं तो इसका लाभ ज्यादा लोगों को मिलेगा।

इससे पहले भी एक बार छोटे स्तर पर आयोजन किया गया था फिर भी अभिभावकों को लाभ मिला था। किताबों के बार-बार उपयोग से पेड़ों की कटान को कुछ हद तक रोका जा सकता है और कागज के संकट को दूर किया जा सकता है। इसका आयोजन रविवार सुबह दस बजे शिवाय, अफीम कोठी, नजदीक एल्डिको में पहुंच सकते हैं।