कानपुर/ बीपी टीम : भीमसेन से कानपुर तक बनने वाले रेलवे के फ्लाईओवर बनना है। जिसमे सबसे बड़ी बाधा गोविंदपुरी कच्ची बस्ती और झांसी रेलवे लाइन के दोनों तरफ के अतिक्रमण को है। जिसको हटाने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। रेलवे ने क्षेत्रों में बनी अवैध बस्ती में नोटिस चस्पा कर पांच जून तक खाली करने के निर्देश दे दिए हैं।
1700 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे भीमसेन से झकरकटी तक फ्लाईओवर बना रहा है। प्रयागराज मंडल के अनुसार फ्लाईओवर का काम इसलिए भी शुरू नहीं हो पा रहा है क्योंकि यहां पर गोविंदपुरी कच्ची बस्ती में अवैध मकान बड़ी संख्या में हैं। इस कारण पहले इसे खाली कराना पड़ेगा। अभी रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग ने नोटिस जारी की है। तय समय में अवैैध अतिक्रमण खाली न होने पर आरपीएफ और सिविल पुलिस की मदद से इसे हटाया जाएगा।
प्रयागराज मंडल के डीआरएम भी एक साल पहले इस संबंध में उच्चाधिकारियों तक इसे हटाने की मुहिम शुरू कर चुके हैं। रेल बजट में फ्लाईओवर बनाने की पहली 20 करोड़ रुपये की पहली किस्त भी आवंटित की गई है।