कानपुर : महिलाओं के तनाव को दूर करने में हैप्पीनेस सेंटर सबसे उपयोगी रहेगा : रूचि त्रिवेदी

कानपुर

हैप्पीनेस सेंटर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में स्थापित होगा : वंदना निगम

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Desk। वर्तमान परिवेश में हर व्यक्ति चाहे वह कर्मचारी, व्यवसाई, युवा या फिर विद्यार्थी हो अपने जीवन में व्यस्तता के बोझ से दबा हुआ है और सुकून से बहुत दूर है। इसी सोच के साथ मुस्कुराए कानपुर ने आरोहम हैप्पीनेस होम, के साथ मिलकर काकादेव स्थित केंद्र पर हैप्पीनेस सेंटर का शुभारंभ किया।

प्रांत संघ चालक भवानी भीख ने कहा संतुष्टि और सुकून आज समय की आवश्यकता है और हर वर्ग के लिए यह हैप्पीनेस सेंटर एक सकारात्मक एवं उत्साहपूर्ण सोच प्रदान कर नई दिशा प्रदान करेगा।

हैप्पीनेस सेंटर संस्थापक डॉ सिधांशु राय ने कहा कि इंजीनियरिंग, मेडिकल, सिविल सर्विसेज, इत्यादि की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को भी यह हैप्पीनेस सेंटर उनके तनाव, खालीपन, अवसाद को दूर कर उनको जीवन के मुख्य उद्देश्य से रूबरू कराने के साथ डिवाइन संगीत, मोटिवेशन, प्रेरक किस्से इत्यादि रचनात्मक एक्टिविटीज से खुशियां भी प्रदान करने में सहयोग करेगा।

प्रोग्राम डायरेक्टर राजेश ग्रोवर ने कहा कि कहा कि हैप्पीनेस सेंटर की दो शाखाएं बिठूर एवं काकादेव में शुरू हो चुकी हैं l उन्होंने कहा हैप्पीनेस सेंटर कानपुर के लिए एक नया विचार है जो धीरे-धीरे व्यक्तियों को आंतरिक खुशी की और बढ़ाएगा।

रिटायर्ड कर्नल जाहिद सिद्दीकी ने कहा समाज का हर वर्ग जुड़ गया है। सहायक आयुक्त उद्योग डॉ अजय यादव ने कहा कि उद्योग में कार्यरत व्यक्तियों के लिए भी यह केंद्र एक एक सौगात रहेगा, उद्योग विभाग सहयोग करेगा।
शिक्षाविद राहुल दीक्षित ने कहा कि आज हम शहर वासियों को हैप्पीनेस की ओर बढ़ाने का प्रयास करेंगे।

प्रख्यात चिकित्सक डॉ राजतिलक ने कहा तनाव रहित होने में हैप्पीनेस एक थेरेपी का कार्य करेगी। टाई यू पी सचिव डॉ राव विक्रम ने कहा मुस्कुराए कानपुर शहर में अलग-अलग स्थान पर हैप्पीनेस केंद्र की शुरुआत करेगी।प्रो मृदुला शुक्ला ने कहा व्यक्तियों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने में सामाजिक संगठन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

मुस्कुराए उत्तर प्रदेश फाउंडेशन अध्यक्ष वंदना निगम ने प्रदेश के अलग अलग शहरों में हैप्पीनेस सेंटर को स्थापित करने पर बल दिया। महासचिव डॉ कामायनी शर्मा ने कहा कि हमारा उद्देश्य कानपुर को सिटी आफ हैप्पीनेस बनाना है। महिला शिक्षक संघ अध्यक्ष रुचि त्रिवेदी ने हैप्पीनेस सेंटर में महिलाओं को आगे आने को कहा l कस्टम अधिकारी आशीष अवस्थी ने हैप्पीनेस में संगीत सबसे महत्वपूर्ण बताया।

कार्यक्रम का संचालन बृजेश शर्मा बिरजू द्वारा एवं संयोजन शिवांगी द्विवेदी एवं दीपिका श्रीवास्तव द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ कविता अरोड़ा द्वारा किया गया। इस अवसर पर सिमरनजीत सिंह दीपिका श्रीवास्तव डॉ कविता अरोड़ा कानपुर स्कूल एसोसिएशन समन्वयक प्रतीक श्रीवास्तव ,संदीप शुक्ला डॉ बी एन आचार्य डॉ शेफाली राज,

अनूप द्विवेदी, मीना मेहरोत्रा शालिनी ग्रोवर शरद त्रिवेदीडॉ शिवा मिश्रा डॉ मंजू जैन प्रीति अवस्थी अरविंद अवस्थी स्वाति श्रीवास्तव अतुल श्रीवास्तव आदित्य पोद्दार अनु गोयल, रवि शर्मा, राजीव सक्सेना, परविंदर सिंह, हर्षित, सरिता द्विवेदी प्रमोद गुप्ता हर्षवर्धन निगम अनुपम देशवाल मीनाक्षी पालित डॉ पवन अरोड़ा,सुजाता अरोड़ा एमके राजपूत अलका गुप्ता रंजन सिंघल, सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।