कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। कानपुर नगर निगम हाई ब्रिड कुत्तों को लेकर एक्शन में आ गया है। लखनऊ में पिटबुल कुत्ते के काटने से उसकी ही मालकिन की मौत हो गई थी। वही कानपुर में हाई ब्रिड कुत्ता पालने वालों को रजिस्ट्रेशन कराने होंगे। अब कुत्ते की ब्रीड भी बतानी होगी।
जानकारी के मुताबिक शहर में करीब 6 हजार से ज्यादा लोगों ने अपने घरों में कुत्ते पाले हैं। जिसमे पिटबुल, केनकोर्सो, जर्मन शेफर्ड, डॉबरमैन, लैब्राडोर, पोमेरेनियन समेत देशी ब्रीड के कुत्ते शामिल हैं। इसमे पिटबुल, केनकोर्सो समेत कई ब्रीड के कुत्ते बेहद खतरनाक होते हैं।
उसके बाद भी लोग इन्हें गली मोहल्लों में लेकर घूमा करता है। वही लखनऊ में पिटबुल से हुए हादसे के बाद नगर निगम एक्शन में आ गया है। नगर निगम के पशु चिकित्साधिकारी आरके निरंजन ने बताया कि सभी को हाई ब्रिड कुत्तों का रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
जिसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से कराया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कुत्ते को लगाए गए एंटी रेबीज इंजेक्शन का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। साथ ही पूरी जानकारी भी देनी होगी।
ऐसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
- ईनगरसेवा.जीओवी.इन के ऑफिशियल पोर्टल पर जाए
- सिटीजन लॉग इन पर जाकर क्लिक करें
- अगले स्टेप में मोबाइल ओटीपी की सहायता से आईडी पासबर्ड क्रिएट करें
- ट्रेड लाइसेंस पर क्लिक करें, पेट लाइसेंस में जाए
- फॉर्म को खुलेगा, इसको फिल करना होगा
- फॉर्म में पेट डॉग का फोटो, पेट ओनर का आधार कार्ड
- कुत्ते का रेबीज सर्टिफिकेट अपलोड करें
नहीं कराया तो भारी जुर्माना
- 5 हजार रुपए का जुर्माना रजिस्ट्रेशन न करवाने पर
- 1 फैमिली में सिर्फ 2 डॉग पालने की अनुमति
- 10 रुपए का चार्ज रजिस्ट्रेशन के दौरान देना होगा
500 से 200 रुपए में होंगे रजिस्ट्रेशन
- 200 रुपए में इंडिया में पाए जाने वाले सभी ब्रीड
- 300 रुपए स्माल ब्रीड के लिए (शिहत्ज़ु, पोमेरेनियन, स्पिट्ज अन्य)
- 500 रुपए लार्ज ब्रीड (डॉबरमैन, लैब्राडोर, जर्मन शेफर्ड, पिटबुल अन्य)