कानपुर : मेयर प्रत्याशी वंदना बाजपेई के समर्थन में उमड़ा आपार जनसमूह, बोलीं- मार्निंग वाकर्स के लिए निशुल्क प्रवेश

कानपुर
  • मॉर्निग वॉकर बोले संघर्ष का धन्यवाद….
  • मार्निंग वाकर्स की आवाज सड़क से सदन तक उठाने के लिए…
  • जनता के अपार आशीर्वाद से वंदना होगी मेयर

DESK : समाजवादी पार्टी की युवा मेयर प्रत्याशी वंदना बाजपेई के समर्थन में बुधवार को आपार जनसमूह उमड़ पड़ा। हुआ यू कि सुबह वंदना बाजपेई का काफिला जनसंपर्क नानाराव पार्क से शुरू हुआ और पार्क में मार्निंग वॉक के लिए आये तमाम लोगों ने वंदना को जीत का आशीर्वाद दिया और अपनी कई समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। सपा मेयर प्रत्याशी वंदना बाजपेई ने उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा के मैं आप की बेटी हूं और आप के आशीर्वाद से मेयर बनते ही सभी समस्याओं का हल प्राथमिकता से किया जाएगा।

इसके बाद पूर्व विधायक सतीश निगम के साथ रानीघाट इलाके में व्यापक संपर्क किया। इसी क्रम में जाजमऊ चुंगी वार्ड 96, 75, 85 में जनता का आशीर्वाद लिया। शाम को वंदना बाजपेई ने सीटीआई नहर वार्ड34, 48, 93, 3 आदि वार्डो में जनसंपर्क कर अंत में सादिक शाह बाबा के मजार वार्ड 56 में समक्ष के दौरान कहा कि अब भ्रष्टाचार नही अब काम होगा जिसकी निगहबानी जनता खुद करेगी।

इस मौके पर विधायक मो.हसन रूमी, पूर्व विधायक सतीश निगम, प्रत्याशी, ग्रामीण अध्यक्ष मुनींद्र शुक्ला, सम्राट विकास यादव, नसीम सोलंकी, उज्मा सोलंकी, आनंद गुप्ता, प्रत्याशी हरि ओम पांडेय, नंद लाल जायसवाल, टिल्लू, आदर्श शुक्ला, कृपाशंकर त्रिवेदी,लालजी यादव,फखर  सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

रानीघाट में पूर्व विधायक सतीश निगम के साथ जनसंपर्क

कानपुर,समाजवादी पार्टी की महापौर प्रत्याशी वन्दना बाजपेई ने कहा कि हमारी पार्टी के बहुत ही सक्रिय हैं इस बार टिकट देकर हमें प्रत्याशी बनाया है और मैं कानपुर वासियों से अपील करती हूं भारी मतों से विजय बनाएं और एक अच्छी महापौर के रूप में वंदना बाजपाई को वोट करके शहर में भ्रष्टाचार खत्म करें वही बताया कि जनता का पूर्ण सर्मथन मिल रहा है पूर्व के पांच वर्षो मे विकास कार्य नही हुए है कानपुर में बहुत सी समस्याएं बनी हुयी है इसलिए जनता के पूर्ण सर्मथन मिलने पर चुनाव में खड़ी हुई हूं, वही उन्होंने कहा कि किसी भी जनता को नगर निगम से संबंधित किसी भी समस्या का सामना नही करना पड़ेगा।

उन्होंने ये भी कहा कि आम जीवन में सबसे बड़ी समस्या पानी की होती है और व्यवहार ही सबसे बड़ा कार्य होता है मै अपनी पूरी जिम्मेदारी अदा करूगा।उन्होंने कहा कि पाँच साल एक बहुत ही लंबा समय होता है पूर्व में विकास कार्य के रूप में केवल भ्रष्टाचार फैलाया है उन भ्रष्टाचार को पूरी तरीके खत्म कर देंगे।उन्होंने कानपुर की जनता से अपील की है की एक अच्छी बेटी के रूप में उन्हें आशीर्वाद प्रदान करें ताकि विकास कार्य हमेशा होता रहे नेता नही आपकी बेटी चुने।

इसके उपरांत  नानाराव पार्क,रानी घाट,पुरानी चुंगी जाजमऊ,सी टी आई नहर,सादिक सा मजार में भव्य विशाल जन संपर्क किया गया। ग्रामीण अध्यक्ष मुनीन्द्र शुक्ला, पूर्व विधायक सतीश निगम, नसीम सोलंकी, उजमा सोलंकी, सम्राट,सम्राट विकास यादव, आनंद गुप्ता, हरिओम पांडे, कृपाशंकर त्रिवेदी, अम्बर त्रिवेदी, आदर्श शुक्ला, अमरनाथ शुक्ला, सुशील तिवारी आदि मौजूद रहे।

Kanpur: Huge crowd gathered in support of Mayor candidate Vandana Bajpai, Bolin- free entry for morning walkers