कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। मोतीझील के प्रसिद्ध कारगिल पार्क को ‘एनिमल किंगडम’ थीम पार्क के रूप में डिजाइन किया गया है। इस पार्क में पुराने और खराब टायरों की मदद से जानवरों की कलाकृतियां तो बनाई ही गईं हैं साथ ही सजावट को भी एक नया आयाम दे दिया गया है।
पार्क को आईआईटी की इंकुबेटेड कंपनी ने डिजाइन किया है। पार्क का उद्घाटन मंडलायुक्त राजशेखर ने किया। इस दौरान आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर अभय करिंदकर भी मौजूद रहे।
पार्क डिजायन करने वाली वैशाली बियानी ने बताया कि, इस पार्क को आईआईटी कानपुर की इन्क्यूबेटर स्टार्टअप डी कंपनी के सौजन्य से डिजाइन किया है। इस कंपनी में यूज्ड टायर का उपयोग कर प्रोडक्ट तैयार किए जाते है।
कंपनी शहर के साथ साथ राज्य के अन्य शहरों के पार्कों का सुंदरीकरण कर इसी तरह की कलाकृतियां लगाएगी। मंडलायुक्त राजशेखर ने कहा कि राज्य में पहली बार एक टायर पार्क बनाया गया है। ऐसे प्रयासों से वायु प्रदूषण को कम किया जा सकता है।