कानपुर/स्टेट डेस्क : आज अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कानपुर में विकास प्राधिकरण का बुलडोजर गरजा। वहीं बिनगवां स्थित आराजी संख्या 270, आराजी संख्या 2 और अर्रा बिनगवां में भूखण्ड संख्या 1241 के बगल में स्थित ग्राम समाज की भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को तोड़ा दिया गया।
वहीं केडीए वीसी अरविंद सिंह ने बताया है कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर 8500 वर्ग मीटर जमीन खाली करा दी गयी है। जिसकी कीमत करीब 13 करोड़ रुपए की है। वहीं इस जमीन को ई-ऑक्शन के जरिए बेचा जाएगा। जिसमेँ जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले 125 प्लॉट काटकर बेचे गए थे। वहीं जिसमेँ ज्यादातर प्लॉट बिक चुके थे और निर्माण किया जा रहा था।
वहीं शहर के आउटर में स्थित बिनगवां में धड़ल्ले से अवैध प्लाटिंग कर बेचे जा रहे हैं। वहीं अवैध तरीके से जमीन खरीदकर मकान बनाने वाले लोगों को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा था। आज बुधवार के चलते अभियान में अर्रा बिनगवां में भूखण्ड संख्या 1241 के बगल में स्थित ग्राम समाज की जमीन से सड़क आदि बनाकर अवैध कालोनी विकसित करने की तैयारी कर रहे थे।
केडीए वीसी ने बताया कि खाली कराई जमीन पर कार्ययोजना तैयार कर ई-ऑक्शन के माध्यम से बेचा जाएगा। वहीं अवैध अतिक्रमण कारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जाने के निर्देश पर केडीए वीसी ने दिए है। अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज कराई जा रही हैं।